IndiaIndia NewsNews

लोकसभा चुनाव 2019: एसपी के 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, 2 बार की विधायक पूजा पाल की बदली सीट

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। यह पार्टी की दसवीं सूची है। इसके साथ ही पार्टी अब तक 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

लिस्ट में जो सबसे चौकाने वाली बात है वो ये कि इस बार पूजा पाल इलाहाबाद की जगह उन्नाव से चुनावी मैदान में हैं। पूजा पाल प्रयागराज के बाहुबली विधायक रहे राजू पाल की पत्नी हैं। इसके अलावा पार्टी ने मुरादाबाद से नासिर कुरैशी, बरेली से भगवत शरण, झांसी से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया है।

समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को अपने पांच प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। यह पार्टी की दसवीं सूची है।
फोटो: सोशल मीडिया

पूजा पाल दो बार बीएसपी के टिकट पर इलाहाबाद शहर के पश्चिमी से विधायक रही हैं। 2007 में पूजा ने बाहुबली अतीक अहमद के भाई खालिद अमीन को हराया था। जबकि 2012 में उन्होंने अतीक अहमद को करीब 10 हजार वोटों से हराया था। हालांकि एक साल पहले बीएसपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

आपको बता दें कि कि यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच 38-37 सीटों का बंटवारा हुआ है। RLD के लिए मुजफ्फरनगर, बागपत और मथुरा की सीट छोड़ दी गई है। इसके अलावा गठबंधन ने ये तय किया है कि अमेठी और रायबरेली की सीट पर वो अपना उम्मीवार नहीं उतारेगी। अमेठी राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र है, जबकि रायबरेली उनकी मां का संसदीय क्षेत्र हैं। अमेठी में बुधवार को और रायबरेली में गुरुवार को कांग्रेस महासिचव प्रियंका वाड्रा ने चुनाव प्रचार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *