IndiaIndia NewsNews

वायुसेना के जवान को बचाने के लिए देशवासियों ने छेड़ी मुहिम, पाकिस्तान सरकार ने जारी किया अभिनंदन का वीडियो

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने हमारे लड़ाकू विमान को गिरा दिया और वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गए जवान का नाम अभिनंदन वर्धमान है।

भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो रिश्ते ज्यादतर वक्त अच्छे नहीं रहते। लेकिन पिछले कुछ दिनों में से जारी तनाव अपने चरम पर है। सबसे पहले 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए। इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन लिया और उसकी जमीन में घुस कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। अब पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत की है।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने हमारे लड़ाकू विमान को गिरा दिया और वायुसेना के एक पायलट को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये गए जवान का नाम अभिनंदन वर्धमान है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये माना है कि हमारा एक विमान MIG-21 क्रैश हुआ है। विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान हिरासत में लिए गए जवान अभिनंदन को प्रताड़ित नहीं करेगा और जल्द ही सही सलामत उनकी वापसी होगी।

इस बीच पाकिस्तान की सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें अभिनंदन बता रहे हैं कि उनसे पाकिस्तान आर्मी के लोग अच्छे से ट्रीट कर रहे हैं।

https://twitter.com/pid_gov/status/1100746286830141448

वायुसेना के जवान अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने से देश के लोग काफी चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने जवान को वापस लाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। सोशल साइट ट्विटर पर अभिनंदन को वापस लाने को लेकर अभियान टॉप 3 में ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स #Abhinandan, #BringBackAbhinandan हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कई लोग #SayNoToWar हैशटैग के जरिए शांति की अपील की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *