IndiaIndia NewsNews

पुलवामा हमले से लेकर अभिनंदन को हिरासत में लिये जाने तक, 10 प्वाइंट्स में समझें पूरा अपडेट

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच और ज्यादा तल्खी आ गई है। दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। 10 प्वाइंट्स में समझिए पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की आतंकियों के खिलाफ एक्शन और फिर विंग कमांडर अभिनंदन को हिरासत में लिए जाने तक पूरा अपडेट।

1. 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में फिदायीन हमला किया। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

2. जवानों की शहादत के बाद पूरा देश भारी गुस्सा। लोगों ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की। देशभर में इसको लेकर प्रदर्शन भी हुए

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को भरोसा दिलाया कि एक्शन जरूर होगा।

4. रूस, अमेरिका समेत तमाम शक्तिशाली देशों ने भारत पर हुए इस हमले की निंदा की। पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा।

5. मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया। दावा किया कि 300 ज्यादा दहशतगर्द को मार गिराया गया।

6. पाकिस्तान ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया। पाकिस्तान के दो जेट भारतीय सीमा में 3 किमी तक घुस आए। लेकिन भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद वो वापस लौट गए।

7. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में कुछ बम भी गिराए। ये बमबारी जम्मू-कश्मीर के आसपास की गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

8. भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया। हालांकि पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खारिज किया है।

9. भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान के खदेड़ते हुए वायुसेना का MIG-21 विमान क्रैश हो गया। पाकिस्तान ने विमान उड़ा रहे विंग कमांडर को हिरासत में ले लिया।

10. पाकिस्तान की सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का एक वीडियो पोस्ट किया है। वहीं पूरे देश में कमांडर को वापस लाने के लिए लोगों ने मुहिम छेड़ दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *