सरकार ने आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान को दे दिया सबूत, क्या अब इमरान करेंगे कार्रवाई?
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव के बीच बुधवार को पीएम मोदी ने अपने आवास पर बैठक की। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी की अध्यक्षा में करीब 1 घंटे 20 मिनट तक चली इस बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभालर और रॉ चीफ समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव को लेकर इस मीटिंग में चर्चा हुई।
इस बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा डॉजियर सौंप दिया। भारत की ओर से भेजे गए डॉजियर में पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने के सबूत हैं। साथ ही पाकिस्तान से ये मांग की गई है कि वह वियन समझौते का पालन करे। विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि भारतीय पायलट को मीडिया के सामने पेश करना निंदनीय हरकत है।
MEA: India also strongly objected to Pakistan’s vulgar display of an injured personnel of the Indian Air Force in violation of all norms of International Humanitarian Law and the Geneva Convention. pic.twitter.com/DIZzN6DdZH
— ANI (@ANI) February 27, 2019
भारत ने पाकिस्तान को ये सबूत उसके मांगने पर दिए हैं। बुधवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने प्रेस से बात की। उन्होंने भारत के सामने बातचीत की पेशकश की। इमरान ने कहा कि भारत हमें आतंकियों के खिलाफ सबूत दे हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि जंग से कोई हल नहीं निकलेगा। इससे पहले भी भारत कई बार आतंकियों के खिलाफ सबूत दे चुका है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बार इमरान खान के जोर देने पर एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को सबूत दिए हैं। ऐसे में ये देखने वाली बात हो कि क्या अपने वादे के मुताबिक, पाक पीएम इमरान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं या नहीं?