‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को पीएम मोदी ने वीडियो गेम बताया, सेना का किया अपमान: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान पर कड़ा प्रहार किया, जिसमें पीएम ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तुलना वीडियो गेम से की थी।
राहुल गांधी ने कहा, “सेना नरेंद्र मोदी की निजी संपत्ति नहीं है। मोदी सोचते हैं सेना उनकी संपत्ति है। सेना की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं। सेना किसी व्यक्ति की नहीं, बल्कि देश की होती है।”
Rahul Gandhi: The Army,Air Force or Navy are not personal properties of Narendra Modi ji like he thinks. When he says that surgical strikes during UPA were done in video games then he is not insulting Congress but the Army. pic.twitter.com/wAPPISCXUq
— ANI (@ANI) May 4, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं, साफ है बीजेपी चुनाव हार रही है। उन्होंने कहा कि जैसे ही ये बीजेपी को लगता है कि वो चुनाव हार रही है, वो मुद्दे से भटकाना शुरू कर देती है। उन्होंने कहा कि किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं, लेकिन चुनाव में पीएम मोदी और बीजेपी के नेता इन मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर पक्षपता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और विपक्ष को लेकर चुनाव आयोग का अलग-अलग रुख है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जहां सत्ता पक्ष, बीजेपी की बात है, उनके लिए अलग नियम है और विपक्षी पार्टियों और नेताओं के लिए अलग नियम है। चुनाव आयोग पर भी बीजेपी का दबाव है। लेकिन चुनाव आयोग को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी।
Congress President Rahul Gandhi: Process is going on in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized. I did not apologize to BJP or Modi ji. 'Chowkidar Chor hai' will remain our slogan pic.twitter.com/ZQqv72jZNW
— ANI (@ANI) May 4, 2019
राहुल गांधी ने प्रेस से बात करते हुए राफेल मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मैंने सुप्रीम कोर्ट से इसलिए माफी मांगी क्योंकि, कोर्ट ने अपनी टिप्पणी में ‘चौकीदार चोर है’ का इस्तेमाल नहीं किया था, और मैंने कोर्ट का नाम लेकर इस शब्द को जोड़ दिया। इसलिए मैंने कोर्ट से माफी मांग ली है। राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार चोर है, ये एक नारा है, सच्चाई है और और हकीकत भी है। उन्होंने कहा कि मैं आगे भी ‘चौकीदार चोर है’ कहता रहूंगा। साफ है कि राफेल डील में चौकीदार ने चोरी की है। पीएम मोदी ने 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया।