IndiaNews

चुनाव के नतीजों पर राहुल बोले, घमंड ने घोंट दिया बीजेपी का गला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया बब्बर शेर

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश चुनावों में कांग्रेस को मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में पहुंचे। उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी।

पार्टी कार्यालय में पहुंचते ही राहुल गांधी मीडिया से मुखातिब हुए। राहुल के सामने मीडिया का सवाल था कि इस शानदार जीत पर आप क्या कहेंगे। सबसे पहले उन्होंने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में शानदार जीत के लिए राज्य की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि इस जीत ने दर्शा दिया है कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता बब्बर शेर है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का घमंड उसे ले डूबा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कांग्रेस मुक्त सोच है। ये हमारी सोच नहीं है। राहुल ने बेहद सहज लहजे में कहा कि मैंने बीजेपी और पीएम मोदी से बहुत कुछ सीखा है। राहुल ने कहा कि युवाओं, किसानों और देश के गरीबों की आवाज सुननी चाहिए ये मैंने उनसे ही सीखा है। लेकिन उन्होंने इस वर्ग की आज को सुनना बद कर दिया था और नतीजा उनके सामने है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विकास के मुद्दे पर मोदी जी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। वे लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों, बेरोजगार युवाओं और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते थे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद पीएम मोदी को खुद भष्टाचार में लिप्त पाया गया। राफेल सौदे में क्या हुआ पूरी दुनिया जानती है। राहुल ने कहा कि जनता बीजेपी और पीएम मोदी के धोखे को समझ चुकी है और जनता ने इस चुनाव में जवाब दे दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी की विचार धारा के साथ है। हम उनसे आगे भी लड़ते रहेंगे। राहुल ने कहा कि आज हमारी जीत हुई और आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हमारी जीत होगी।

प्रेस से बात करते हुए विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए हुए वादों को भी कांग्रेस अध्यक्ष ने दोहराया। उन्होंने कहा ही हमारी पार्टी ने किसानों से उनका कर्ज माफ करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम किसानों का कर्ज माफ करने की प्रकिया शुरू कर देंगे। अपने इस प्रेस कांफ्रेंस में दूसरी पार्टियों को साथ लेकर चलने का भी उन्होंने संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बीएसपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की सोच एक है। ये सभी पार्टियां बीजेपी की सोच के खिलाफ हैं। उन्होंने इन पार्टियों के साथ आगे चलने की बात भी कही।

राहुल गांधी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के चुनाव के मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में आपसी सहमति से हम सीएम उम्मीदवार की घोषणा करेंगे, इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है। राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत सीएम पद के बड़े दावेदार हैं। वहीं मध्य प्रदेश में राज्य के मौजूदा पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ के साथ ज्योतिरादित्या सिंधिया सीएम पद के दावेदार हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में सीएम का चुनाव करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *