राहुल गांधी ने कुंद की मोदी लहर की धार, 5-0 से हार गई बीजेपी
पांच राज्यों के चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। जबकि दो राज्यों मेंं कांग्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।
पांच राज्यों के हुए चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के हाथ से तीन राज्य निकल गए हैं। इन तीनों ही प्रदेशों मेंं काग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जबकि तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की कुछ खास नहीं कर पाई है। छत्तीसगढ़ में जनता ने कांग्रेस को दो तिहाई बहुत से जीत ताज पहनाया है। जबकि राजस्थान में पांच साल बाद एक बार फिर वहां के लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा दिखाया है। मध्यप्रदेश में 15 साल बाद कमल मुरझा गया है। हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा है। मिजोरम में कांग्रेस पार्टी के हाथ से सत्ता छिन गई है। मेजो नेशनल फ्रंट को यहां प्रचंड जीत मिली है।
I thank everyone who supported the Congress party and the volunteers who worked hard for the party in the states we have won and the states we have lost : Congress President @RahulGandhi #CongressWinsBIG pic.twitter.com/H5OzGMk6lG
— Congress (@INCIndia) December 11, 2018
जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को बधाई दी। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश की जनता भी इतने सालों तक बीजेपी पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा किया।
Congratulations to the Congress for their victories.
Congratulations to KCR Garu for the thumping win in Telangana and to the Mizo National Front (MNF) for their impressive victory in Mizoram.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018
We accept the people’s mandate with humility.
I thank the people of Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan for giving us the opportunity to serve these states. The BJP Governments in these states worked tirelessly for the welfare of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2018
शानदार जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाते हुए नारेबाजी कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता जीत का श्रेय राहुल गांधी को दे रहे हैं।
Madhya Pradesh: Celebrations underway outside Congress office in Bhopal. Congress has won 12 seats leading on 100 seats in the state. #AssemblyElectionResults2018 pic.twitter.com/SvKfj1d8rl
— ANI (@ANI) December 11, 2018
बीजेपी की हार के बाद उनकी सहयोगी पार्टी ही अब पीएम मोदी पर सवाल खड़े कर रही है। शिवसेना ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। पांच राज्यों के चुनाव को लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था। अब चार महीने बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इन चुनाव नतीजों के ये तो तय है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अब कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।