वीडियो: मोदी समर्थक कहे जाने वाले पत्रकार ने बीजेपी प्रवक्ता को धो डाला !
अर्नब गोस्वामी ने डिबेट प्रोग्राम में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने बीजेपी पर ‘झूठ की राजनीति’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
रिपब्लिक टीवी के एटिडर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी की इन दिनों पहचान बीजेपी समर्थक पत्रकार के तौर पर बन गई है। लोग आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार के साढ़े चार साल का कार्यकाल बीत जाने का बाद भी वो टीवी पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष से कम और विपक्ष के लोगों से ज्यादा सवाल पूछते हैं। लेकिन रविवार रात बहस के दौरान एक अलग तस्वीर देखने को मिली। जिसे देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि क्या अर्नब गोस्वामी में मोदी से मोह भंग हो गया है?
#JhootPolitics | In Bulandshahr violence, our government had promised the attacker will be caught, and so it happened: Dr Sudhanshu Trivedi, National spokesperson, BJP pic.twitter.com/bRUQ5sNONi
— Republic (@republic) January 6, 2019
दरअसल 6 जनवरी की रात एक डिबेट प्रोग्राम में अर्नब गोस्वामी ने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने बीजेपी पर ‘झूठ की राजनीति’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। गोस्वामी ने बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु से तल्ख लहजे में कहा कि आप झूठ बोलते हैं, आपके आईटी सेल के लोग फर्जी खबर फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में लोगों की हत्याएं सबसे ज्यादा हो रही हैं, राम मंदिर मुद्दे पर आप लगातार झूठ बोलते चले आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी फर्जी खबर सोशल मीडिया पर फैलाने का आरोप लगाया।
बीजेपी प्रवक्ता को लताड़ लगाते हुए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता है कि आपकी पार्टी इतना झूठ बोल सकती है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में आपकी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ललितगेट कांड में हस्ताक्षर के बारे में झूठ बोला है। सुधांशु त्रिवेदी पर हमला जारी रखने हुए गोस्वामी ने कहा कि हर दिन आप उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में झूठ बोल रहे हैं। हिरासत में हुई मौतों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है।
राम मिंदर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी को याद दिलाया कि कैसे साल 1996 के उनकी पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया था कि भव्य राम मंदिर, भारत माता के लिए एक महान श्रद्धांजलि होगी। लेकिन बीजेपी ने इसको लेकर कुछ नहीं किया है। अब आप 22 साल बाद भी मंदिर को लेकर एक बार फिर वही झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने सुधांशु त्रिवेदी से कहा कि क्या कभी आप लोग सोचते हैं कि आप किस तरह के झूठ फैला रहे हैं। अगर इस झूठ की वजह से कोई दंगा हुआ तो क्या आप इसकी जिम्मेदारी लेंगे?
https://twitter.com/ashoswai/status/1082157244526014464
गोस्वामी के इस तेवर से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान
जिस तरह से अचानक बीजेपी को लेकर अर्नब गोस्वामी के तेवर तल्ख हुए उसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। लोगों को समझ नहीं आ रहे है आखिर इस बदलाव की वजह क्या है। सोशल मीडिया यूजर्स गोस्वामी के बीजेपी को लेकर बदले रवैये पर मजे ले रहे हैं।
Hmm though perhaps the only thing worse than a partisan is a partisan who conveniently jumps ship. https://t.co/YIdyd56nyB
— barkha dutt (@BDUTT) January 7, 2019
https://twitter.com/Shehla_Rashid/status/1081990439249502208
Are we living in some alternative universe? 🤯
Arnab Goswami just thrashed the BJP spokesperson by listing down many lies and hatred that BJP has spread. He even exposed the BJP IT Cell for spreading communal poison!
Mind Blown. pic.twitter.com/c1b73AvgpY
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) January 7, 2019