IndiaNews

यूपी: बीजेपी को पटखनी देने के लिए एसपी-बीएसपी का ब्लूप्रिंट तैयार, शनिवार को माया-अखिलेश करेंगे ऐलान

देश में कुछ महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवार्दी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पटखनी देने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है।

बीएसपी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे है। लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में गठबंधन पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इसे लकर एक प्रस निमंत्रण भी जारी किया गया है। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी और बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने संयुक्त हस्ताक्षर किए हैं। ये संयुक्त संवाददाता सम्मेलन लखनऊ के पांच सितारा होटल ताज में आयोजित किया जाएगा।

खबरों के मुबातिक, अखिलेश यादव और मायावती आगामी लोकसभा चुनाव के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन और सीटों के बंटवारे का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स  के अनुसार, एसपी और बीएसपी राज्य की 80 सीटों में से 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इसके अलावा अजीत सिंह के राष्ट्रीय लोकदल के खाते में दो सीटें जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि यह गठबंधन कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली इन दोनों सीटें को भी छोड़ सकता है। ये वहीं दो सीटें हैं, जिस पर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की थी।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बीएसपी का हाथ मिला बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है। अगर ऐसा हुआ तो यूपी में बीजेपी की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी। बीजेपी को बखूबी इस बात का अंदाजा है। यही वजह है कि बीजेपी के नेता इस गठबंधन पर कड़े प्रहार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *