IndiaIndia NewsNews

अयोध्या फिर छावनी में तब्दील, लगाई गई धारा 144, ये है वजह

लंबे समय के बाद एक बार फिर अयोध्या छावनी में तब्दील हो गया है। शहर में एक बार फिर धारा 144 लगा दी गई है।

जिला अधिकारी अनुज झा के आदेश पर शहर में धारा 144 लगाई गई है। खबरों के मुताबिक, शहर में आने वाले तीर्थयात्रियों और दिवाली उत्सव पर धारा 144 का कोई असर नहीं पड़ेगा। अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही फैसला आने वाला है। बताया जा रहा है कि फैसला आने से पहले शहर में धारा 144 लगाई गई है। फैसला आने तक शहर में धारा 144 लागू रहेगी।

गौरतलब है कि अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट चल रह है। सुनवाई अंतिम पड़ाव पर है। मामले की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने ये साफ किया था कि मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी। चीफ जस्टिस ने सभी पक्षों से कहा था कि अपनी बहस जल्द से जल्द पूरी करें।

कोर्ट ने ये भी कहा था कि मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को पूरी करने के बाद फैसला लिखने के लिए उसे एक महीने का समय चाहिए। इस हिसाब से देखें तो 16-17 नवंबर तक अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुना देगा। ऐसे में फैसला आने से पहले प्रशासन सजग हो गया है। यही वजह है कि शहर में सुरक्षा अभी से ही कड़ी कर दी गई है। कई कंपनियों को शहर में तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *