IndiaNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में आंधी-तूफान का तांडव, दो की मौत, कई घायल, दर्जनों पेड़ गिरे, इन इलाकों में 8 जून तक सावधान!

उत्तराखंड में आंधी-तूफान का तंडव देखने को मिला है। राज्य में कई जिलों में आंधी के साथ हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आंधी और बारिश से स्कूल की दीवार गिर गई। दीवार की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर कृष्णा कॉलीजिएट स्कूल है। गुरुवार देर शाम को अचानक आंधी के साथ बारिश हुई। इस दौरान स्कूल के पास से एक महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी से बाजार से लौट रही थी। जैसे ही ये स्कूल के पास पहुंचे दीवार भरभरा कर ढह गई और वो इसकी चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं एक दूसरा व्यक्ति भी स्कूल के पास से होकर गुजर रहा था, वो भी दीवार की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चमोली में भी आंधी-तूफान का तांडव देखने को मिला है। यहां पर पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ीं दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। चमोली के अलावा पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी के कई इलाकों में आंधी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में बारिश के साथ ओले पड़े हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी में बारिश हुई। चारों धामों में चोटियों पर बर्फबारी भी हुई है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आज यानि शुक्रवार को पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। कई इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 जून तक राज्य में मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *