अब दहलेगा दुश्मन, लौट रहे हैं विंग कमांडर अभिनंदन!
अपनी जांबाजी से भारत समेत पूरी दुनिया को मुरीद बनाने वाले भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन जल्द ही फाइटर प्लेन उड़ाते दिख सकते हैं।
वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक, विंग कमांडर अभिनंदन ने वायुसेना और खुफिया एजेंसियों द्वारा उस प्रक्रिया को पूरी कर ली है, जिसमें उनसे पूछताछ समेत कई तरह की जांच की गई। खबरों के मुताबिक, वायुसेना और एजंसियों ने उन्हें कुछ हफ्तों के लिए छुट्टी पर जाने की सलाह दी है।
पूरे देश को इस बात का इंतजार है कि कब एक बार फिर अभिनंदन लड़ाकू विमान उड़ाएंगे। खबरों की मानें तो छुट्टी से लौटने के बाद वायुसेना की स्वास्थ्य टीम अभिनंदन का चेकअप करेगी। चेकअप के बाद इस बात वो फैसला लेगी कि अभिनंदन को कब विमान उड़ाने की इजाजत दी जाए। खबरों के मुताबिक, फिलहाल अभिनंदन ठीक हैं।
IAF Sources: A medical review board in the near future will assess the medical fitness of Wing Commander #AbhinandanVarthaman and decide on when can he resume his operations as a fighter pilot. https://t.co/B4DAZR4jhY
— ANI (@ANI) March 14, 2019
गौरतलब है कि 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारतीय वायुसीमा में पाकिस्तानी विमान घुसे थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने भागने पर मजबूर कर दिया था। इन पाकिस्तानी विमानों में से एक विमान F-16 भी था, जिसे अभिनंदन ने मिग-21 से मार गिराया था। इसी दौरान मिग-21 के ध्वस्त होने के बाद वे पाकिस्तान की सीमा मे जा गिर थे। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी आर्मी ने हिरासत में ले लिया था।
भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ दिया था। पंजाब के वाघा बॉर्डर के रास्ते अभिनंदन ने भारत में प्रवेश किया था। वाघा बॉर्डर से वायुसेना के अधिकारी अभिनंदन को सीधे लेकर अमृतसर पहुंचे थे, जहां से उन्हें दिल्ली लाया गया था। तभी से वे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती थे।