‘जुमलेबाज’ बताने वाली पीएम मोदी की होर्डिंग्स किसने लगवाई?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंं होर्डिंग्स लगाई गई है। इसमें पीएम मोदी को जुमलेबाज बताया गया है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व का ब्रांड बताया गया है।
पांच राज्यों के चुनाव मेंं बीजेपी को मिली करारी हार के ठीक एक दिन बाद ही मोदी का विरोध शुरू हो गया है। 2019 मेंं पीएम मोदी की जगह योगी को अगला प्रधानमंत्री बनाने की मांग उठने लगी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मेंं होर्डिंग्स लगाई गई है। इसमें प्रधानमंत्री को जुमलेबाज बताया गया है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हिंदुत्व का ब्रांड बताया गया है। इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा है ‘योगी लाओ, देश बचाओ’।
#UttarPradesh pic.twitter.com/6tmooTflvs
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) December 12, 2018
इन होर्डिंग्स को लखनऊ मेंं राजभवन के पास मुख्यालय के रास्ते पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना की तरफ से लगाये गए है। हालांकि होर्डिंग्स के वायरल होने के बाद इसे लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये होर्डिंग्स तेजी से वायरल हो रही है।
पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। कई बीजेपी समर्थकों ने भी हार के लिए सरकार की नीतियों और कुछ सालों में लिए पीएम मोदी के फैसले को जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि बीजेपी ने अकेले मध्यप्रदेश में 200 से ज्यादा सीटों पर जीता का दावा किया था। लेकिन पांच राज्यों को मिलाकर भी पार्टी 200 के आंकड़े को छू नहीं पाई। वहीं कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है। ये तीनों राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार थी। तेंलंगाना ने टीआरएस ने जीत का परचम लहराया है। जबकि मिजोरम में मेजो नेश्नल फ्रंट ने शानदार जीत दर्ज की है।