Newsअंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद नाजुक, हाईकोर्ट से मिली जमानत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हालत बेहद नाजुक है। पाकिस्तान के सर्विस अस्पातल में उनका इलाज चल रहा है। 9 डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रख रही है।

इस बीच मेडिकल ग्राउंड पर लाहौर हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। नवाज शरीफ एक्यूट इम्यून डिसऑडर से पीड़ित हैं। प्लेटलेटकाउंट में तेजी से गिरावट के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 69 साल के नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि नवाज शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और वो फिलहाल NAB की हिरासत में हैं।

इससे पहले नवाज शरीफ की बेटी मरियम को अस्पताल में उनके साथ रहने की मंजूरी मिल गई। गुरुवार को सरकार ने इससे इनकार कर दिया था। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री को इलाज के लिए विदेश ले जाने की मंजूरी मिलेगी या नहीं। बता दें कि नवाज शरीफ की बेटी मरियम पर खुद भी भ्रष्टचार के आरोप हैं और वो जेल में बंद हैं।

अदालत ने डॉक्टरों से क्या पूछा?

अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सलीम चीमा हाईकोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अदालत से कहा कि नवाज शरीफ की हालत गंभीर है। उन्हें जितने प्लेटलेट्स चढ़ाए गए थे वो सभी बेकार हो रहे हैं। सेहत बिगड़ने की वजह से उनका जरूरी मेडिकल टेस्ट भी नहीं हो पा रहा है। कोर्ट ने जब डॉक्टर सलीम से पूछा कि क्या नवाज शरीफ की जान को खतरा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ को वक्त पर उचित इलाज नहीं दिया गया तो जान का जोखिम तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *