उत्तराखंड: भूकंप के झटके से हिला पिथौरागढ़, रिक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता, घरों से बाहर निकले लोग
उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ का मुनस्यारी शाम 4 बजकर 38 मिनट पर भूकंप के झटके से हिल गया।
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 रही। भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल प्राप्त सूचना के मुताबिक डीडीहाट के करीब भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।
सूचना के मुताबिक थाना नाचनी, डीडीहाट अस्कोट, थल, पांगला, जौलजीबी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।