उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, जानें 24 घंटे में कितने केस आए और कितनी मौतें हुईं
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह होती जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 4807 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पिछले 24 घंटे में 34 संक्रमितों की मौत हो गई है। ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। राज्य कोविड-19 नियंत्रण केन्द्र द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, इस समय कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 24,893 हो गई है। जबकि आज 894 लोग स्वस्थ हुए हैं।
अभी तक कुल 1,04,527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। ये अलग बात है कि अभी तक 1,34,012 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि कुल 1953 मरीजों की मौत हुई है।