भारतीय सेना ने की एक और सर्जिकल स्ट्राइक, 6 आतंकवादियों को मार गिराया
भारतीय सेना ने एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। सेना की इस कार्रवाई में 6 आतंकी मारे गए हैं।
सेना ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में जिस मुठभेड़ में 6 आतंकवादी मारे गए हैं, वह सेना का सर्जिकल ऑपरेशन थी। 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आजाद मलिक सहित 6 आतंकवादियों की मौत को सर्जिकल ऑपरेशन बताया।
We got an intelligence input earlier this morning, on the basis of it we launched a joint op with a team consisting of RR, SOG (Special Op Group)&CRPF troops. 6 terrorists with links to LeT&Hizbul have been neutralised: Mohsin Shehadi,DIG CRPF, South Kashmir on Anantnag encounter pic.twitter.com/3ezsYZfSoZ
— ANI (@ANI) November 23, 2018
उत्तरी कश्मीर के बारामूला में मीडिया से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि हमला बहुत तेज और सटीक था। उन्होंने कहा कि सेना को कोई हानि नहीं होने के कारण अभियान सफल रहा। कोर कमांडर ने कहा कि जो भी बंदूक उठाएगा, उसे खत्म कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, “दक्षिण कश्मीर में उत्तर कश्मीर से ज्यादा आतंकवादी हैं। आतंकवादी कश्मीर के लोगों को आतंकित कर रहे हैं।”