लालू यादव ने खोला राज! बता दिया INDIA गठबंधन की तरफ से कौन होगा प्रधानमंत्री पद का चेहरा?
मुंबई में विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को खत्म हो गई। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में 13 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया गया, जिसमें एनसीपी के शरद पवार, आरजेडी के तेजस्वी यादव, कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल और शिवसेना के संजय राउत समेत 13 नेताओं के नाम शामिल हैं।
विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय बैठक के बाद भी सबसे बड़े सवाल का आधिकारिक जवाब नहीं मिला। सवाल यह कि आखिर INDIA गठबंधन की ओर से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? INDIA गठबंधन ने भले ही इस बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए किसी चेहरे का ऐलान नहीं किया, लेकिन आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान ने उस चेहरे की ओर इशारा कर दिया, जो INDIA गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार आगे चलकर घोषित किया जा सकता है।
लालू यादव ने आखिर क्या कहा?
कहते हैं कि दिग्गज नेता अपने भाषण में ही कई गहरे संकेत दे देते हैं। वह इशारों में ही बड़ी-बड़ी बातें कह देते हैं। INDIA गठबंधन की बैठक के बाद इस बैठक में शामिल होने वाले नेताओं ने बारी-बारी से प्रेस के सामने आकर अपना बयान दिया। इसी दौरान लालू यादव ने ऐसी बात कही, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि INDIA गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा।
लालू यादव ने कहा कि हम सब एक हैं और एक होकर यह लड़ाई लड़ेंगे। हम राहुल गांधी को काफी मजबूती के साथ यह विश्वास दिलाते हैं कि हम सब एक होकर सभी लोगों को समायोजित करके आगे सीट शेयरिंग अब शुरू करेंगे। कोई दिक्कत-कठिनाई नहीं होगी, अपना नुकसान करके भी हम INDIA को जिताएंगे, देश को बचाएंगे और मोदी को हटाएंगे। गौर करने वाली बात यह है कि लालू यादव ने राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन्हें ही आखिर क्यों विश्वास दिलाया? वहां और भी कई बड़े नेता बैठे थे।
आपने अक्सर जनसभाओं में देखा होगा कि मंच पर बैठे बड़े नेता का नाम पार्टी के ज्यादातर नेता लेते हैं, और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उनकी तरफ से बेहतर काम किया जाएगा ताकि पार्टी को जीत मिल सके। आपने पीएम मोदी की चुनावी सभाओं में भी देखा होगा कि जितने भी नेता भाषण देते हैं वह यह कहते हुए नजर आते हैं कि हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उनकी तरफ से कोई कमी नहीं होगी और जीत पार्टी की होगी। लालू यादव द्वारा यह कहना कि वह राहुल गांधी को मजूती से विश्वास दिलाते हैं कि उनकी तरफ से कई परेशानी नहीं होगी, यह बयान काफी अहम है और मायने रखता है। साथ ही बड़े संकेत भी देता है।
गौर करने वाली बात यह भी है कि यह वही लालू यादव हैं जिन्होंने यूपीए एक और यूपीए दो की सरकार में कांग्रेस के साथ मिलकर केंद्र में सरकार चलाया था। जब सोनिया गांधी के विदेशी होने का मुद्दा उठा था तो उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया था और कांग्रेस पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे और आज भी खड़े हैं।