NainitalNews

उत्तराखंड में जी-20 सम्मेलन की तैयारी, सीएम धामी ने की बैठक, तैयारियों का लिया जायजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर के ढिकुली में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर सोमवार को पंतनगर में उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक

सीएम धामी ने बैठक में तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि राज्य के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है और इस आयोजन से उत्तराखंड को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा कि बैठक के भव्य एवं सफल आयोजन में किसी भी प्रकार कमी न रहे। उन्होंने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पंतनगर-मटकोटा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण भी किया और युद्धस्तर पर चल रहे कार्यों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान वृक्षारोपण भी किया।

इस दौरान रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह, मण्डलायुक्त दीपक रावत, आईजी नीलेश आनन्द भरणे, ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *