DehradunNewsउत्तराखंड

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर: उत्तराखंड पुलिस के 684 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की चपेट में

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। प्रदेश भर में 684 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

इनमें से कुछ वह हैं जो कि कुंभ ड्यूटी में गए थे और कुछ दबिश और जनरल ड्यूटी में कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में 10 एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता और डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरने ने बताया कि प्रदेश भर में 24 मार्च से अब तक 684 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दोनों टीके लग चुके थे, इसलिए कोई भी अधिक गंभीर नहीं है।

बता दें उत्तराखंड में रविवार को 4368 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अप्रैल में अब तक 51390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। यह अब तक आए कुल मामलों का करीब 29 फीसद है। वहीं कल कोरोना संक्रमित 44 मरीजों की मौत भी हुई है। इस महीने अभी तक 429 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। बता दें इससे पहले बीते वर्ष अक्टूबर के महीने में सर्वाधिक 412 मरीजों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *