India NewsNews

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार, युवाओं को लेकर परेशान करने वाली रिपोर्ट आई सामने!

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर अब रफ्तार पकड़ ली है। आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में कोरोना के तीसरे चरण में सभी आयु वर्ग के लोग संक्रमित हो रहे हैं।

लेकिन संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 23.90 प्रतिशत है, जबकि 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 28 प्रतिशत है। दिसंबर से लेकर अब तक राज्य में जितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उनमें 40 से 49 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 15.20 है, जबकि 50 से 59 वर्ष के आयु वाले 12.50 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं।

राज्य में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र वाले संक्रमित होने वाले मात्र 8.60 प्रतिशत है। संक्रमित होने वालों में बच्चों की संख्या सबसे कम है। तीसरे चरण में 0 से 9 वर्ष के 1.9 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 से 19 आयु वर्ग के 10 प्रतिशत लोग संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 5,908 नए मामले मिले हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या 25,051 हो गई है।

राज्य में सबसे अधिक 2,202 नए मरीज पटना में मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 162, भागलपुर में 210, भोजपुर में 107, दरभंगा में 232, गया में 160, जमुई में 180, जहानाबाद में 132, मधुबनी में 133, मुंगेर में 154, मुजफ्फरपुर 264, नालंदा में 127, सहरसा में 114, समस्तीपुर में 249 तथा सारण में 122 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,88,133 सैंपलो की जांच की गई। इस दौरान राज्य में 5 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 1,790 संक्रमित संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *