उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गंगा दर्शन बैंड के पास से दो युवकों को 8.14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपी कमलेश्वर चौराहे के रहने वाले हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस गंगा दर्शन की तरफ चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान उन्हें यह सफलता हाथ लगी। पकड़े गए आरोपी अनूप पुरी और अभय पंवार बरेली और रामपुर से स्मैक खरीदकर बेचने के लिए श्रीनगर लाए थे। श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

