DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना को लेकर बहुत बड़ी खबर

उत्तराखंड में कोरोना के केस बहुत तेजी से सामने आ रहे हैं। किलर वायरस की वजह से मौत का आंकड़ा भी हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है।

राजधानी के दून अस्पताल में कोरोना से संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के रहने वाली 71 साल की महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया था। महिला के अलावा प्रेमनगर के केहरी गांव के रहने वाले 68 साल की व्य़क्ति की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मरीज को 26 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। ICU में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा।

 सेलाकुई के रहने वाले 44 साल के एक शख्स की भी दून अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें 30 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना के स्टेट कोआर्डिनेटर और राजकीय दून मेडिकल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ एन एस खत्री ने कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

प्रदेश में कोरोना का ग्राफ           

उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7400 पार हो गई है। जिसमें से 3 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं और 4300 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। चमोली में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिले में एक दिन में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें तीन आगरा से लौटे आर्मी के जवान हैं। बाकी दो में एक मुरादाबाद से लौटा है और दूसरा राजधानी देरहादून से। जिलें में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 97 हो गई है। राहत की बात ये है कि इसमें से 82 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *