उत्तराखंड में सांपों-अजगर के लिए बना अनोखा पुल! 2 लाख रुपये की आई लागत और बनने में लगे 10 दिन
उत्तराखंड वन विभाग ने जंगली जानवरों औक जीवों के लिए एक बार फिर अनोखी पहल की है। जिसकी तारीफ ना सिर्फ देश मं हो रही बल्कि दुनिया में भी अब उत्तराखंड को इस चीज के लिए पहचान मिल रही है।
दरअसल, नैनीताल जिले के रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन में वन विभाग ने सांप, अजगर व अन्य सरीसृपों के साथ ही छोटे-बड़े अन्य जानवरों के लिए अनोखा पुल बनाया है। जानकारी के मुताबिक कालाधुंगी-नैनीताल हाईवे पर बनाए गए इस पुल की लागत 2 लाख रुपये आई है।
इसे तैयार करने में 10 दिन लग गए। खबरों की माने तो इसे बांस, जूट और घास से बनाया गया है। जिस हाईवे पर यह बना है वह नैनीताल आने-जाने का मुख्य मार्ग है। यह पुल 5 फुट चौड़ा और 40 फुट लंबा है। माना जा रहा है कि यह पुल तेंदुओं द्वारा भी इस्तेमाल किया जाएगा। वन विभाग का कहना है कि इस पुल की निगरानी के लिए चार कैमरे लगाए गए हैं।