Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस शिव मंदिर का 1 हाथ वाले कारिगर ने 1 रात में किया था निर्माण, लेकिन यहां पूजा नहीं होती

देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक स्थलों को लिए मशहूर है। राज्य में कई ऐसे धार्मिस्थल हैं, जहां दर्शन करने के लिए दुनिया भर के लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं।

देवभूमि में कई ऐसी मंदिरें हैं, जहां श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इन मंदिरों में एक मंदिर राजधानी देहरादून से करीब 76 किलोमीटर दूर बल्तिर में भगवान शिव का मशहूर मंदिर है। ये मंदिर एक हथिया देवाल स्थित है। इस मंदिर के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे तो हैं, लेकिन पूजा-अर्चना नहीं करते। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में पूजा करना फलदायक नहीं होता।

मंदिर का इतिहास:

कहा जाता है कि इस मंदिर का एक हाथ वाले कारिगर ने सिर्फ एक ही रात में निर्माण कर दिया था। यही वजह है कि इसे एक हथिया देवाल कहा जाता है। मंदिर तैयार होने के बाद जब धर्मगुरुओं ने इसे देखा तो पाया कि अरघा यानी जलाधारी विपरित दिशा में बनाया गया है।

कहा जाता है कि इसे ठीक करने की पंडितों ने काफी कोशिश की थी, लेकिन इसे ठीक नहीं कर पाए। इसके बाद पंडितों ने ऐलान किया कि इस मंदिर में कोई पूजा नहीं करेगा। पंडितों ने कहा कि जो भी इस शिव लिंग की पूजा करेगा, उसके लिए फलदायक नहीं होगा। कहा जाता है कि दोषपूर्ण मूर्ति का पूजा करना अनिष्ट माना जाता है। यही वजह है कि इस मंदिर में पूजा नहीं की जाती। लाखों श्रद्धालु एक रात में एक हाथ से बने इस शिव मंदिर को देखने के लिए आते हैं, लेकिन यहां पूजा नहीं करते। बिना पूजा किए ही उन्हें यहां से जाना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी, प्रदेश में निकली बंपर भर्ती

इसे भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने राज्य के युवाओं को दी दूसरी बड़ी खुशखबरी, इस विभाग में होगी बंपर भर्ती

इसे भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट ने उत्तराखंड की जनता को दी बड़ी खुशखबरी, कई अहम प्रस्तावों पर लगाई मुहर

इसे भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट ने उत्तराखंड की जनता के लिए खोला सौगातों का पिटारा, युवाओं के लिए रोजगार की खुशखबरी

इसे भी पढ़ें: राजनीतिक ‘रंगमंच’ के हरफनमौला खिलाड़ी थे प्रकाश पंत, उनकी इन खूबियों का जमाना था दीवाना, पढ़िये…

इसे भी पढ़ें: पहाड़ की शान अजित डोभाल को मोदी सरकार ने उनके काम के लिए दिया बड़ा ईनाम

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी ये खास योजना, युवाओं को रोजगार के साथ बदलेगी देवभूमि की तस्वीर, सीएम रावत ने ठानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *