IndiaIndia NewsNewsराजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण मेें 63.24 फीसदी हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। कुल 117 सीटों पर 63.24 फीसदी वोटिंग हुई। तीसरे चरण में 1622 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद हो गई।

बिहार की 5, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 5 महाराष्ट्र की 14, कर्नटक की 14, गुजरात की सभी 26, जम्मू कश्मीर की 1, उड़ीसा की 6, असम की 4, तमिलनाडु की 1, छत्तीसगढ़ की 7, केरल की सभी 20, गोवा की 2, त्रिपुरा की 1, दादर हवेली और दमन दीव की 1 सीट वोट डाले गए।

तीसरे फेज में केरल और गुजरात की सभी सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत भी EVM में कैद हो गई। गांधीनगर से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत भी EVM में कैद हो गई। राहुल गांधी वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, आजम खान, जया पर्दा, वरुण गांधी और कई केंद्रीय मंत्री की किस्मत भी मंगलवार को EVM में बंद हो गई। तीसरे चरण के मतदान खत्म होने के साथ ही कुल 302 सीटों पर अब तक मतदान हो चुका है।

वोटिंग के दौरान कई जगह पर हिंसक झड़प की खबरें भी आई। जम्मू-कश्मीर के बिजबेहर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं भिड़ गए। पीडीपी कार्यकर्ताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के पोलिंग एजेंट की पीट दिया। एजेंट का कहना है कि वह फर्जी वोटिंग रोकने के लिए वोटर्स की जांच कर रहा था, जबकि पीडीपी का आरोप हैं कि वह पोलिंग बूथ पर महिलाओं के साथ बदतमीजी कर रहा था।

पश्चिम बंगाल में भी शनिवार को 5 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। ममता बनर्जी के सूबे में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पे हुईं। मुर्शिदाबाद के बालीग्राम में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान वोट देने के लिए लाइन में लगे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। सुरक्षाबलों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं को वहां से दूर भगाया। इसके अलावा मालदा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के कालिया चौक में हिंसक घटना हुई। यहां बाइक सवार बदमाशों ने मतदान केंद्र के बाहर क्रूड बम फेंसा। इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए। वोटिंग के दौरान कुछ सीटों पर EVM के खराब होने की भी खबर आई।

केरल में भी 20 सीटों पर मतदान के दौरान अलग-अलग वजहों से 10 लोगों की मौत हो गई। अब 29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान होगा। चौथे फेज में 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *