गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी! यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है।
विश्वविद्यालय ने बढ़ाई गई आरटीआई की फीस को वापस ले लिया है। ऐसे में छात्रों को अब अपनी उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति देखने के लिए आरटीआई के तहत 10 रुपये का शुल्क के साथ ही 2 रुपये प्रति पृष्ठ ही देना होगा। इससे लेकर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।
आरटीआई की फीस कम करने की मांग को लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारी लंबे समय से आंदलोनरत थे। छात्रों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय को को अपने फैसले को वापस लेना पड़ा है। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन आरटीआई के तहत उत्तरपुस्तिका की जानकारी मांगने पर उनसे 600 रुपये शुल्क वसूलता था। विश्विद्यालय द्वारा इस फैसले को वापस लिए जाने के बाद छात्रों और छात्र संगठनों में खुशी है। सभी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद कहा है।