उधम सिंह नगर: अवैध खनन के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई
उधम सिंह नगर में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
सितारगंज की शक्ति फार्म पुलिस ने सुंदर नगर में छापा मारकर एक जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है। यहां पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था। पुलिस ने ये कार्रवाई एक सूचना मिलने के बाद की। दरअसल सूचना चौकी इंचार्ज अशोक कांडपाल को सूचना मिली कि यहां पर चोरी-छिपे अवैध खनन किया जा रहा है। जिसके बाद अशोक कांडपाल एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खनन में लिप्त जेसीबी और पांचों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज कर दिया।
कार्रवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चौकी इंचार्ज ने कहा कि पुलिस किसी भी तरह के अवैध काम के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सक्रिय है। भविष्य में भी अगर कहीं पर अवैध खनन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।