बिहार: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, जानिए किन विधायकों को बनाया गया मंत्री
दिल्ली में मोदी कैबिनेट की शपथ के 72 घंटे के भीतर पटना में नीतीश कैबिनेटका विस्तार हुआ।
दिल्ली की शपथ से जिस तरह जेडीयू का नुमाइंदा नदारद था।वैसे ही पटना में भी कैबिनेट विस्तार से बीजेपी का नाम गायब था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू के 8 विधायकों को मंत्री बनाया। इनमें नरेंद्र नारायण यादव, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, संजय झा, रामसेवक सिंह, नीरज कुमार और लक्ष्मेश्वर राय का नाम शामिल है। केंद्रीय कैबिनेट में जेडीयू के किसी भी सांसद का मंत्री नहीं बनना और नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के किसी विधायक के शामिल नहीं होने को दोनों पार्टियों के बीच अन-बन के तौर पर देखा जा रहा है।
Bihar cabinet expansion: Eight JDU leaders take oath as ministers in State Government pic.twitter.com/LHqNVFVteA
— ANI (@ANI) June 2, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में जेडीयू-बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद बाद नीतीश केंद्र में अपनी पार्टी के कोटे से तीन मंत्री चाहते हैं। जबकि बीजेपी जेडीयू के सिर्फ एक सांसद को ही मंत्रीपद देने को राजी थी। सहमति नहीं बन पाने की वजह से शपथ ग्रहण से ऐन वक्त पहले जेडीयू ने मोदी सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया।