उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए कांग्रेस पार्टी सक्रिय हो गई है। कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने शुरू हो गए हैं।
पौड़ी गढ़वाल के केंद्र सतपुली में जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उन्होंने नारे में कहा, ‘त्रिवेंद्र सिंह रावत रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो’। इस प्रदर्शन में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन का वीडियो नीचे देख सकते हैं।
(पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत की रिपोर्ट)

