अमित शाह का ममता पर हमला, बोले- कोलकाता में टीएमसी के गुंडों ने की हिंसा, तोड़ी विद्यासागर की प्रतिमा
कोलकाता में मंगलवार को रोड शो के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में प्रेस से बात। उन्होंने अपने रोड शो में हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण खत्म हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई। शाह ने कहा, “मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और बीजेपी देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ मतलब है कि हिंसा टीएमसी कर रही है।
LIVE: Shri @AmitShah addresses a press conference at BJP HQ. https://t.co/nQ66P7zDQN
— BJP (@BJP4India) May 15, 2019
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “कोलकाता में रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। तीन बार हमले किए गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया। अगर सीआरपीएफ नहीं होती तो हम बचकर नहीं निकल पाते।”
अमित शाह ने कहा, “जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा को तोड़ी है। वोट बैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।”
बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, “बंगाल में चुनाव आयोग मूक दर्शक बना है। चुनाव आयोग ने तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों चुनाव आयोग चुप बैठा है? इन सब के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।”