India NewsNewsराजनीति

उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी के रडार वाले बयान पर ऐसे ली चुटकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इन दिनों रडार वाला बयान सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं।

अभिनेत्री से नेता बनी उर्मिला मातोंडकर ने भी पीएम के इस पयान पर मजे लिए हैं। उन्होंने अपने डॉगी के साथ एक फोटो ट्विट पर शेयर करते हुए लिखा, ”बिना बादल के साफ आसमान के लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं। इससे मेरे पालतू कुत्ते रोमिओ के कान तक रडार के स्पष्ट सिग्नल पहुंच रहे हैं।” ये लिखने के बाद उन्होंने एक फनी इमोजी भी बनाया है। आपको बता दें कि उर्मिला कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। वो महाराष्ट्र की एक सीट से कांग्रेस के टिकट पर इस बार चुनाव भी लड़ी हैं।

आपको बता दें कि एक प्राइवेट न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस दिन एयर स्ट्राइक की जानी थी उस दिन मौसम खराब था। विशेषज्ञों का मानना था एयर स्ट्राइक किसी और दिन की जाए, लेकिन मैंने उन्हें सलाह दी थी कि असल में बादल हमारी मदद करेंगे। बादल की वजह से हमारे लड़ाकू विमान रडार की नजर में नहीं आएंगे।

इसी इंटरव्यू में उन्होंने डिजिटल कैमरे और ई-मेल के इस्तेमाल पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके पास 1988 में डिजिटल कैमरा था। उन्होंने उससे फोट खींच कर ई-मेल किया था।

https://twitter.com/rupasubramanya/status/1127636609468379136

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1127661714965549056

पीएम मोदी के इस बयान पर भी लोगों ने काफी मजे लिए। सोशल मीडिया पर लोग पीएम के बयान के बाद इस पर बहस कर रहे हैं कि आखिर वास्तव में डिजिटल कैमरा और इंटरनेट भारत में कब आया था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *