उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश: डॉ. वसीम रज़ा अंसारी की नई उड़ान, नेशनल एनजीओ क्लब ने सौंपी राष्ट्रीय भूमिका

समाजसेवा, मानवाधिकार संरक्षण और भ्रष्टाचार उन्मूलन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. वसीम रजा अंसारी को एक नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नेशनल एनजीओ क्लब द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य (National Executive Member) के पद पर मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति की औपचारिक पुष्टि 17 जुलाई 2025 को जारी प्रमाण-पत्र के माध्यम से की गई, जो आजीवन वैध रहेगा।

डॉ. अंसारी, जो राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, को यह सम्मान उनके समर्पित सामाजिक कार्य, नेतृत्व क्षमता और जनसरोकारों के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है। इस नियुक्ति को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान का व्यापक सम्मान माना जा रहा है।

नेशनल एनजीओ क्लब की भूमिका

नेशनल एनजीओ क्लब, भारत सरकार के कानूनों के तहत पंजीकृत एक अग्रणी संगठन है, जिसका उद्देश्य देशभर के गैर-सरकारी संगठनों (NGOs) को एक साझा मंच प्रदान करना, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना और सामाजिक उद्देश्यों में सहयोग सुनिश्चित करना है। क्लब सामाजिक सरोकारों में सक्रिय और प्रभावशाली व्यक्तियों को जोड़कर राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनाता है।

डॉ. अंसारी का योगदान

डॉ. वसीम रजा अंसारी ने मानवाधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार उन्मूलन जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने हजारों वंचित और पीड़ित नागरिकों की आवाज़ को सरकारी तंत्र तक पहुंचाया, जिससे उन्हें न्याय और सहायता मिल सकी। उनके कार्यों में नीतिगत बदलाव के लिए जनजागरूकता, मुक्त कानूनी सहायता, और शैक्षिक जागरूकता अभियान शामिल हैं।

उनकी नियुक्ति के बाद विभिन्न संगठनों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और आशा जताई है कि वे इस नई भूमिका में भी अपने प्रभावी नेतृत्व और संघर्षशील सोच से देशभर में सामाजिक बदलाव लाने का कार्य जारी रखेंगे।

नई जिम्मेदारी पर डॉ. अंसारी ने क्या कहा?

अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अंसारी ने कहा, “यह नियुक्ति मेरे लिए केवल सम्मान नहीं है, बल्कि समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी को और अधिक दृढ़ बनाती है। मैं देश के कोने-कोने में सामाजिक न्याय, मानवाधिकार संरक्षण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाऊंगा।”

(न्यूज़ नुक्कड़ के लिए गाजीपुर से इज़हार खान की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *