राजस्थान ‘आरक्षण की आग’ में फिर जलेगा!
राजस्थान में आरक्षण के नाम पर एक फिर आग लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। आरक्षण की मांग कर रहे गुर्जर एक बार फिर आंदोलन कर सकते हैं। सवाई माधोपुर में गुर्जरों की महापंचायत हुई है।
जिसमें ये फैसला लिया गया कि अगर 11 दिनों में सरकार ने गुर्जरों को आरक्षण नहीं दिया तो आंदोलन जबरदस्त होगा। महापंचायत में गुर्जरों के नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि जब दस दिन में सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण मिल सकता है तो हमें क्यों नहीं ?
क्या है गुर्जरों की मांग?
राजस्थान में OBC को 21 फीसदी, ST को 12, SC को 16 और मोस्ट बैकवर्ड क्लास को एक फीसदी आरक्षण मिला है। इसी मोस्ट बैकवर्ड क्लास के तहत ही गुर्जरों को 1 फीसदी का आरक्षण मिला है, लेकिन गुर्जरों की मांग है कि उन्हें अलग से 5 फीसदी आरक्षण दिया जाए। ये आरक्षण ओबीसी कोटे या फिर किसी और कोटे में हो।
आरक्षण की कोशिश कब-कब नाकाम हुई?
कांग्रेस ने साल 2008 में गुर्जरों को 4 फीसदी आरक्षण देने की कोशिश की थी, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया था। इसके बाद 2014 में बीजेपी ने गुर्जरों से आरक्षण का वादा किया लेकिन इस बार भी कोर्ट ने मना कर दिया।
आपको बात दें कि गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर अब तक हुए आंदोलन में 72 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर हुए बवाल में करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।