सुल्तानपुर: बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी की मसुलमानों को खुली धमकी, वोट नहीं दिया तो नहीं करूंगी काम
मोदी सरकार में मंत्री और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मनका गांधी ने खुले मंच से धमकी दी है कि अगर मुसलमानों ने वोट नहीं दिया तो वो उनका काम नहीं करेंगी।
मेनका गांधी सुल्तानपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं थी। वो अल्पसंख्यों को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “लोगों की मदद और उनके प्यार से मैं जीत रही हूं। अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा। क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि फिर दिल खट्टा हो जाता है। जब मुसलमान आता है काम के लिए, फिर मैं सोचती हूं कि रहने दो। क्या फर्क पड़ता है। आखिर नौकरी एक सौदेबाजी भी तो होती है। सही है कि नहीं? ये नहीं कि हम सब लोग महात्मा गांधी की छठी औलाद हैं। हम लोग केवल देते ही जाएंगे, देते ही जाएंगे और फिर चुनाव में मार खाते जाएंगे। बात सही है कि नहीं, ये आपको पहचानना पड़ेगा। ये चीज आपके बिना भी होगी और आपके साथ भी होगी। और ये चीज आपको सब जगह फैलानी भी पड़ेगी।”
Maneka Gandhi threatening voters that she will watch booth wise votes to decide whom to be helped once she wins.
Sakshi Maharaj says as a ‘Sanyasi’ he’ll curse people if they won’t vote for him!BJP is a Party with a Difference 😁
https://t.co/sG1X65WJ5s— Ravi Nair (@t_d_h_nair) April 12, 2019
मेनका गांधी ने आगे कहा, “मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं। आप पीलीभीत में पूछ लें, पीलीभीत के किसी भी बंदे से फोन से आप पूछें कि मेनका गांधी वहां पर कैसे थीं। अगर आपको लगे कि कहीं भी हमसे गुस्ताखी हुई है तो हमको वोट मत देना। लेकिन अगर आपको लगे कि खुले हाथ और खुले दिल के साथ आई हूं तो मुझे वोट दें। ये चुनाव तो मैं पार कर चुकी हूं। अब आपको मेरी जरूरत पड़ेगी। आपको अपनी जरूरत के लिए नींव डालना है तो यही वक्त है। आपका जब पोलिंग बूथ का रिजल्ट आएगा और उस रिजल्ट में 100 वोट निकलेंगें या 50 वोट निलेंगे। तो उसके बाद जब आप मेरे पास काम के लिए आएंगे तो वही होगा आपके साथ, समझ गए ने आप?”
बयान पर बवाल मचने के बाद मनका गांधी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मीडिया ने मेरे पूरे बयान को नहीं दिखाय है। उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब कुछ गलत नहीं था।
#WATCH Union Minister Maneka Gandhi reacts on her remark during her speech before a gathering of Muslims in Sultanpur y'day. She says, "I had called a meeting of our minority cell…If you read my complete speech, channel is running that one sentence out of context & incomplete. pic.twitter.com/OaZ3h8VqTt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2019