मोदी के मंत्री ने लालू की पत्नी को दी घूंघट में रहने की सलाह, भड़कीं राबड़ी, दिया ऐसा जवाब, बंध गई चौबे की ‘घिग्घी’
बीजेपी नेता और मोदी सरकार के मंत्री लोकसभा चुनाव में जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इस दौरान वो आपत्तिजनक बयान देने से बाज नही आ रहे हैं।
मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी को लेकर विवादित बयान दिया है। मीडिया से बात करते वक्त अश्विनी चौबे पहले चरण के मतदान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “राबड़ी देवी को लेकर मैं क्या कहूं, वो तो मेरी भाभी हैं। मैं यही कहूंगा की वो घूंघट में रहें तो ज्यादा अच्छा है।”
#WATCH Union Minister Ashwini Kumar Choubey in Sitamarhi says, "Rabri Devi ji ko kya kahiyega, vo toh bhabhi ji hain. Main kahunga ki aap ghungat mein hi rahiye toh zyada accha hai." #Bihar pic.twitter.com/bgDkc0it8N
— ANI (@ANI) April 13, 2019
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने अश्विनी चौबे के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अश्विनी चौबे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “बीजेपी का नारा है, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, लेकिन वो बेटियों को अपमानित कर रहे हैं। उनका ये बयान महिलाओं को अपमानित करने वाला है। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वो बीजेपी की महिला नेताओं को घूंघट में रहने की सलाह देंगे, घर पर बैठने के लिए कहेंगे?”
Rabri Devi on Ashwini Choubey's remark, 'aap ghungat mein hi rahiye toh zyada accha hai': BJP's slogan is "Beti Bachao, Beti Padhao" but such insult of daughters? It's insulting towards all women. I want to ask him, will he ask women leaders in BJP to stay under veil, & at home? pic.twitter.com/KNY6NF18LJ
— ANI (@ANI) April 13, 2019