IndiaNews

BJP विधायक साधना सिंह का शर्मनाक बयान, मायावती को बताया किन्नार, कहा- कलंकित हैं बीएसपी प्रमुख

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह ने बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर शर्मनाक बयान दिया है।

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती पर विवादित टिप्पणी की। साधना सिंह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन का जिक्र कर रही थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मायावती तो किन्नर से भी बदतर हैं, जिन्होंने अपमान का घूंट पी लिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, “हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री न महिला में लगती हैं न जेंट्स में लगती हैं। इनको तो अपना सम्मान ही नहीं समझ में आता। जिस महिला का इतना बड़ा चीरहरण हुआ हो। एक चीरहर द्रौपदी का हुआ था, जिसने कौरवों और पांडवों से बदला लिया और कहा कि दुशासन जैसे हमारा बाल खींचकर लाया है, जब तक उसके कंधे का लव हमें नहीं मिलेगा, हम इस बाल को न बांधेंगे और न ही धुलेंगे। वो महिला स्वाभिमानी महिला थी।”

बीजेपी विधायक साधना सिंह ने अपने बयान में आगे कहा, “आज की महिला (मायावती) उसका सबकुछ लुट गया। उसके बाद भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को उसने बेच दिया। ऐसी महिला मायावती जी का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं, जो महिला नारी जात के नाम पर कलंक है। जिस महिला का आबरू लुटने से बीजेपी के नेताओं ने बचाया, उस महिला ने सुख सुविधा के लिए, अपने वचर्स्व को बचाने के लिए अपमान को पी लिया।”

बीजेपी विधायक यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन महिला का पेटीकोट और साड़ी फट जाए। वो महिला सत्ता के लिए आगे नहीं आती है, उसको पूरे देश की महिलाएं कलंकित मानती हैं। वो तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है, क्योंकि न तो वो नर है न ही महिला हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *