IndiaNews

चुनाव से पहले BJP को लगा 1800 करोड़ का ‘सदमा’, येदियुरप्पा के ‘डायरी बम’ से BJP में हड़कंप

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को 1800 करोड़ रुपये का ‘सदमा’ लगा है। बीजेपी पर तत्कालीन कर्नाटक की येदियुरप्पा सरकार से सैकड़ों करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है।

बीजेपी और उसके बड़े नेताओं को येदियुरप्पा ने सैकड़ों करोड़ रुपये दिए थे, इस बात का खुलासा कारवां मैगजीन में छपी एक रिपोर्ट से हुआ है। एक डायरी के हवाले से मैगजीन ने रिपोर्ट छापी है। डायरी में बीजेपी, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं के नाम हैं, जिसमें बताया गया है कि किसे कितने करोड़ रुपये दिए गए थे। यह दावा किया गया है कि डायरी में येदियुरप्पा के साइन भी हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस ने बीजेपी और उसके नेताओं पर 1800 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। 2008 से 2011 के बीच कर्नाटक में येदियुरप्पा की अगुवाई में बीजेपी की सरकार थी। आरोप है कि इसी दौरान येदियुरप्पा ने बीजेपी सेंट्रल कमेटी, बीजेपी के बड़े नेताओं और वकील समेत जजों को करोड़ों रुपये दिए थे।

डायरी में ये दावा किया गया है:

बीजेपी सेंट्रल कमेटी को 1000 करोड़ दिए गए

अरुण जेटली को 150 करोड़ रुपये दिए गए

नितिन गडकरी को 150 करोड़ रुपये दिए गए

राजनाथ सिंह को 100 करोड़ रुपये दिए गए

मुरली मनोहर जोशी को 50 करोड़ रुपये दिए गए

लालकृष्ण आडवाणी को 50 करोड़ रुपये दिए गए

कुछ जजों को 250 करोड़ रुपये दिए गए

डयरी पर येदियुरप्पा के हस्ताक्षर हैं

Carvan Dairy
कारवां मैगजीन में छपी कथित डायरी का पन्ना

डायरी के मुताबिक, येदियुरप्पा से 2600 करोड़ रुपये वसूले गए थे। कांग्रेस का कहना कि इससे पहले 14 फरवरी, 2017 को उसने प्रेस कांफ्रेंस कर एक ऑडियो जारी की थी। कांग्रेस का कहना है कि ऑडियो के जरिए भी इस बात की पुष्टि हुई थी। कांग्रेस का दावा है कि 2017 से यह डायरी इनकम टैक्स के पास है, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस ने ये मांग की है इस मामले की मोदी सरकार जांच कराए। कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार खुद को पाक साफ बता रही है, खुद को भ्रष्टाचार मुक्त बता रही है, लेकिन हकीकत ये है कि बीजेपी और उसके नेताओं ने बड़ा भ्रष्टाचार किया था और अब सत्ता में बैठे हैं।

Yedurappa dairy
कारवां मैगजीन में छपी कथित डायरी का पन्ना

वहीं इस डायरी के सामने आने के बाद बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है। येदियुरप्पा ने मीडिय से बात करते हुए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि जिस डायरी की बात कांग्रेस कर रही है, जांच में उसे इनकम टैक्स विभाग फर्जी करार दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *