EntertainmentIndia Newsराजनीतिवीडियो

फैन की इस हरकत ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर को हैरान कर दिया

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा चुनावी प्रचार को लेकर चर्चा में हैं। वो खुलकर मोदी सरकार की मुखालफत करती हैं।

मोदी सरकार के विरोध में दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। कुछ दिन पहले बेगूसराय में कन्हैया कुमार के समर्थन में प्रचार किया। फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के प्रचार अभियान में नजर आईं। उन्हें भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का भी समर्थन करते देखा गया। फिलहाल वो एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि स्वरा भास्कर से एक फैन मलने आता है और स्वरा से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करता है। स्वरा भास्कर भी सेल्फी के लिए हामी भर देती हैं। फैन सेल्फी लेने के बहाने वीडियो बना लेता है और बोलता है कि ‘मैडम आएगा तो मोदी ही।’

इस वीडियो को खुद स्वरा भास्कर ने भी सोशल मीडिया में शेयर किय है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘’मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं, लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया। स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है। इसलिए हैरान नहीं हूं’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *