‘मोदी की जांच कराओ, कहीं गांजा तो नहीं पीते’
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। प्रधानमंत्री के शराब वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ”मोदी की जांच कराओ, कहीं गांजा तो नहीं पीते।”
‘आप’ सांसद ने कहा, ”राजनीतिक दलों को शराब, हिरोइन और कोकीन तो कोई चौराहा छाप नेता ही बोल सकता है प्रधानंत्री नहीं।” एक रैली को संबोधित करते हुए आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ”मोदीजी ने ठग लिया आपको। इतना झूठ बोला कि आप लोग उसी के चक्कर में आ गए।”
मोदी जी की जाँच कराओ कहीं गाँजा तो नही पीते? राजनीतिक दलों को शराब अफ़ीम हीरोइन कोकीन तो कोई चौराहे छाप नेता बोल सकता है प्रधानमंत्री नही। https://t.co/EoUfdAW0ey
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 28, 2019
संजय सिंह ने कहा कि मोदी तमाम बुराइयों के बाद कहते हैं कि वोट बीजेपी को दे देना। हमने एक फिल्म देखी थी, शोले, जिसमें मौसी से बसंती का हाथ मांगने के लिए अमिताभ बच्चन जाते हैं, कहते हैं कि धर्मेंद्र शराबी भी हैं, जुआरी भी हैं लेकिन शादी पक्की कर दो। मोदी जी आप से तमाम झूठे वादे करेंगे बावजूद इसके आपसे कहा जाता है कि वोट बीजेपी को दे देना।
.@SanjayAzadSln brings Amitabh Bachhan & Mausi ji Scene from Sholay ; तमाम बुराइयों के बावजूद यह मीडिया वाले कहते हैं, वोट हमारे (धर्मेंद्र) मोदी को ही देना 🤣 pic.twitter.com/MBDXFn3xeA
— Aarti (@aartic02) March 28, 2019
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने यूपी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के ‘स’, रालोद के ‘रा’ और बसपा के ‘ब’ को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को ‘सराब’ बताते हुए कहा कि यह आपको बर्बाद कर देगा। पीएम ने ‘सराब’ को शराब बताने की कोशिश की। पीएम के इस बयान पर विवाद बढ़ गया। सबसे पहले एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया। इसके बाद दूसरे नेताओं ने भी पीएम पर उनके इस बयान को लेकर हमला किया।